ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां मुख्य सचिव उत्तराखंड ओमप्रकाश को आज कार्यमुक्त कर दिया गया है। नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी के साथ ही उत्तराखंड को केंद्र सरकार द्वारा नए सचिव की सौगात दी गयी है।
मूलरूप से उत्तराखंड कैडर के सुखबीर सिंह संधू को अब उत्तराखंड के मुख्य सचिव की कमान सौंपी जा रही है। केंद्र सरकार में 2019 से अब तक सुखबीर सिंह संधू राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष रहे है।अब उत्तराखंड में मुख्य सचिव के रूप में अपनी सेवाएं देंगे।
उधर मुख्य सचिव रहे श्री ओमप्रकाश की मूल तैनाती अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखंड पर की गई है और मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।