उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समन्वय समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सम्मानित सदस्य प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सांसद प्रदीप टम्टा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता जरिता लैतफलांग, एआईसीसी के पूर्व सचिव प्रकाश जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, मीडिया कमेटी के प्रदेश प्रभारी राजीव महर्षि, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप एवं विशेष आमंत्रित सदस्य राजेन्द्र भण्डारी शामिल हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने गहनता से मंथन किया।