ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: आज आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड बोर्ड का आज आएगा रिजल्ट, सुबह 11 बजे परीक्षा परिणाम होगा जारी, 10वी और 12वी का आज आएगा परीक्षा परिणाम,10वी और 12वी में इस साल परीक्षा देने के लिए ढाई लाख से ज्यादा छात्रों ने कराया था पंजीकरण, पिछली परीक्षा के आधार पर बोर्ड ने किया है रिजल्ट तैयार।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे उत्तराखंड बोर्ड के कार्यालय में नतीजे घोषित करेंगे परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट में भी देख सकते हैं। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट रामनगर के बोर्ड कार्यालय से जारी किया जाएगा. रिजल्ट से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है. ऐसे छात्रों को भविष्य में होने वाली परीक्षा में अपनी कक्षा की परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर नया रिजल्ट जारी किया जाएगा.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कोरोना के कारण इस बार रिजल्ट दो दिन देरी से जारी किया जा रहा है. पिछले साल रिजल्ट 29 जुलाई को घोषित किया गया था. बता दें उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी. कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था. इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *