ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

युवाओं के लिए अच्छी ख़बर! उत्तराखंड CM धामी ने पूरी की ये बड़ी मांग

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है, जी हां उत्तराखंड सरकार ने एक के बाद एक पदों पर रोजगार का पिटारा खुल रहा है। उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खबर है। अब पीसीएस भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद भी शामिल होंगे। शासन ने लोक सेवा आयोग को 10 डिप्टी कलेक्टर के पदों को लेकर अधियाचन भेजा गया है।
शासन के सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी  ने पत्र लिखकर जानकारी दी। इसके तहत उत्तराखण्ड राज्य सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के सीधी भर्ती हेतु अधियाचन भेजा गया है। इन कुल 10 पदों में से अनारक्षित के लिए 6 अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए एक-एक सीट आरक्षित है।
बता दें कि इससे पहले लोअर पीसीएस के 190 पदों के साथ ही अपर पीसीएस के लिए 224 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है। अपर पीसीएस में डिप्टी कलेक्टर के पद शामिल ना होने को लेकर लंबे समय से तैयारी कर रहे बेरोजगारों में नाराजगी देखी जा रही थी।
बेरोजगारों का कहना था कि, प्रदेश में लगभग 5 साल के बाद पीसीएस भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण डिप्टी कलेक्टर के पद शामिल नहीं है, जबकि प्रदेश में कई  डिप्टी कलेक्टरों के पद रिक्त पड़े हैं। जिसे लेकर उनमें आक्रोश था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *