ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश का भू-कानून को लेकर बड़ा बयान July 31, 2021 Khabar India देहरादून से शिवराज राणा की रिपोर्ट:- उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की प्रेसवार्ता। कहा सरकार बड़े जमीनों के व्यपारियो के लिए ये कानून लायी है। ये सरकार भू माफियाओं को फायदा पहुंचाने वाली सरकार है। अगर सरकार पहाडों में रोज़गार देना चाहती है या उद्योग देना चाहती है तो मैं खुद अपनी भूमि दूंगा- गणेश गोदियाल कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो लाएंगे भू कानून।