राज्य पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे बढ़ाये जाने की मांग को लेकर काशीपुर से राजभवन तक मुख्यमंत्री की शव यात्रा लेकर पहुंचे कॉंग्रेस सेवा दल कार्यकर्ता
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:- उत्तराखंड कांग्रेस सेवादल आज मुख्यमंत्री की शव यात्रा लेकर डोईवाला पहुंचे, ओर सरकार पर तीखे प्रहार किये। कॉंग्रेस सेवादल का आरोप है कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे में कमी की है। जिसको बहाल किये जाने की मांग को लेकर कुमाऊं के काशीपुर से राजभवन देहरादून तक तीन दिवसीय मुख्यमंत्री शव यात्रा निकाली गई, जो कि आज देहरादून पहुंची।
जिसके डोईवाला पहुँचने पर स्थानीय काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया। शव यात्रा डोईवाला गुरुद्वारा से डोईवाला चौक तक निकाली गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की, ओर सरकार पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे वापस दे या फिर गद्दी छोड़ दे, जैसे नारों के साथ पुलिस कर्मियों को उनका हक दिलाने की मांग की।
क्योंकि जिस प्रकार से कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मियों नें फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वह सराहनीय है। ऐसे में सरकार द्वारा पुलिस कर्मियों का ग्रेड पे बढ़ाने की बजाए उनके ग्रेड पे में कटौती की जा रही है, जो कि उचित नहीं है।
शव यात्रा को समर्थन देने वालों में कॉंग्रेस नेता मोहित उनियाल, जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, सागर मनवाल, अख़लाक़ साबरी, सोनी कुरैशी, मधु थापा, रहीश अहमद, पूर्व सभासद गोपाल शर्मा, भारत भूषण कौशल, संगीता तोमर, मोंटी सैनी, सावन राठौर, राहुल सैनी, आरिफ अली, इलियास अली, रिजवान सलमानी ,बाबूलाल संतोष तोमर, नौशाद अली, इमरान अली, सुरेश सैनी, अमित मनवाल, उस्मान अली, आनन्द प्रकाश आदि बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।