ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: उत्तराखंड को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा। केंद्रीय सड़क निधि से उत्तराखंड में सड़कों के लिए 615 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी और केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि में उत्तराखंड को बड़ी राहत मिली है.
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि (C.R.I.F.) के अन्तर्गत 615.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 42 सड़कों और पुलों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.
केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि में उत्तराखंड को बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने केन्द्रीय सड़क अवस्थापन निधि (C.R.I.F.) के अन्तर्गत 615.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 42 सड़कों और पुलों के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक उन्नति में आवागमन के साधनों की सुलभ उपलब्धता का अत्यधिक प्रभाव पड़ता है. उत्तराखण्ड राज्य में पर्वतीय भू-भाग के दृष्टिगत प्रदेश के नागरिकों के चहमुखी विकास में सड़क मार्गों की प्रासंगिकता अत्यन्त उपयोगी है. प्रदेश के विकास में सड़क मार्ग लाइफ लाइन का कार्य करते हैं.
प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में विषम भौगोलिक परिस्थितियों तथा साल में निर्माण कार्यों के लिए समय कम मिल पाने के कारण सड़क एवं सेतुओं के निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत को देखते हुए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को प्रदान की गयी सहायता प्रदेश के विकास में सहायक  होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *