जोशीमठ मेें भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भालू आए दिन लोगो पर हमला कर रहा है। शुक्रवार को जानवरो के लिए चार पत्ती लेने के लिए घर से थोड़ी सी दूरी पर चार पत्ती काट रही थी कि तभी घात लगाए भालू ने महिला पर हमला कर महिला को घायल कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो द्वारा एन टी पी सी की एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ लाया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों द्वारा विभाग के अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि भालू दिन मेेें ही लोगो पर हमला कर रहा है लेकिन वन विभाग द्वारा केवल पटाखे फोड़ कर ही अपना पल्ला झाड़ दिया जाता है। वहीं नंदा देवी नेशनल पार्क की रेंजर का कहना है कि विभाग द्वारा घायल की पूरी मदद की जाएगी। तथा भालू के आतंक को रोकने के लिए जाल लगाया जाएगा।