Uncategorizedख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

खिलौने की तरह यहाँ खेत में जाकर उल्टा हुआ मकान!

पहाड़ों पर बारिश ने एक बार भी तबाही मचानी शुरू कर दी है। वहीं देहरादून में शनिवार की शाम से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी के दर्जन भर से अधिक इलाकों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया।

https://youtube.com/shorts/OHpOV2L-cIw?feature=share

झमाझम बारिश के चलते जहां दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घंटाघर, महाराजा अग्रसेन चौक, कारगी चौक समेत दर्जनभर बड़े चौराहों पर जबरदस्त जलभराव हो गया। चाँदपुर खुर्द में भूमि धसाव के कारण ढलान से मकान लुढक गया। दो पल्टी के बाद खेत मे मकान उल्टा हो गया। 

बताते चलें रविवार को सहसपुर के चाँदपुर खुर्द में बरसात एक मकान पर भारी पड़ गई। ढलान पर बने इस मकान के नीचे भूमि धसाव होने से अचानक ही ये मकान ढलान पर लुढ़क गया। मकान का अगला हिस्सा भरभरा कर वहीं जमीदोज हो गया।

इतना ही नहीं वहीं एक हिस्सा पलटी मारता हुआ बिना टूटे खेत में उल्टा जा गिरा। किसी खिलौने की तरह मकान का छत वाला हिस्सा नीचे और फर्श वाला हिस्सा ऊपर हो गया। गनीमत यह रही की हादसे के वक़्त मकान में कोई नहीं था।

बता दें कि सब बगल वाले छोटे मकान में थे। मकान की हालत देखकर हर कोई दंग रह गया। वहीं पीड़ित मकान मालिक का हादसे में लाखों का नुकसान हो गया जिसने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। घटना की सूचना SDM विकासनगर को दी गयी जिन्होंने पटवारी से घटना की जाँच रिपोर्ट बनाने के लिये कहा।

वहीं राजधानी दून व आसपास के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जहां राजधानी के दर्जनभर इलाकों  में जलभराव हो गया और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में लगातार बारिश हो रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *