ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा एथलीट में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को मिली ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर खेल प्रशंसकों एवं परिजनों के साथ मिठाई बाँटकर जश्न मनाया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह स्वयं भी एक खिलाड़ी रहे हैं, ओलंपिक में मिले स्वर्ण पदक की जीत के रोमांच को महसूस कर गौरवान्वित हो रहे हैं। अग्रवाल ने कहा कि आज के दिन हम सभी को जश्न मना कर खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करनी चाहिए।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ओलंपिक विजेता भारतीय सेना के जेसीओ नीरज चोपड़ा को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी है. उन्होंने नीरज चोपड़ा को शुभकानाएं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
नीरज की कामयाबी का सफर: 2016 : पोलैंड में हुए आईएएएफ चैंपियनशिप में 86.48 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड जीता, 2017 : नीरज ने 85.23 मीटर थ्रो कर एशियन एथलेक्टिस, चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा किया, 2018 : एशियाड में 88.06 मीटर दूर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था, 2021: इंडियन ग्रांड प्रिक्स में नीरज ने 88.07 मीटर का थ्रो कर अपने रिकॉर्ड को तोड़ा था और 2021 टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है.