ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए बुरी ख़बर! सिपाही ने फंदे से लटककर की खुदकुशी

एक और जहां उत्तराखंड पुलिस हमेशा से सुर्खियों में बनी रहती है उत्तराखंड पुलिस सदैव जनता के लिए तत्पर रहती है वह हमेशा सेवा करती है और अपनी ईमानदारी का परिचय भी देती है वही ऐसा क्या हुआ कि उत्तराखंड पुलिस के सिपाही ने खुदकुशी कर ली आखिर इस पुलिसकर्मी की ऐसी क्या मजबूरी रही? यह एक बड़ा सवाल है। 
वहीं उत्तराखंड पुलिस महकमे से दुख भरी खबर सामने आई है. हल्द्वानी में सुबह-सुबह पुलिस विभाग के लिए बुरी खबर आई। शहर में अग्निशमन विभाग में तैनात सिपाही मुकेश जोशी अपने घर में फंदे से लटके हुए मिले। बताया जा रहा है सिपाही ने मरने से पहले एक साथी कर्मी से परेशान हालत में बात करते हुए कथित तौर पर फांसी लगाकर खुदकुशी करने की बात कही थी। इस आधार पर माना जा रहा है कि उन्होंने पारिवारिक कारणों से आत्महत्या की होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिपाही मनोज जोशी ने शहर के छड़ायल नयाबाद स्थित अपने आवास पर सुबह 9 बजे करीब फांसी लगाई। इससे पहले उन्होंने अपने एक दोस्त से फोन पर भी बात की। इस दौरान वह काफी परेशान नजर आ रहे थे और उन्होंने फांसी लगाने की बात भी कही थी।
दरअसल इस घटना की सूचना पर आरटीओ रोड चौकी प्रभारी निर्मल लटवाल, मुखानी एसओ सुशील कुमार और उनकी टीम मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही घटना की पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक सिपाही की अपनी पत्नी के साथ लंबे समय से अनबन चल रही थी। यह तो इस पर सप्ताह भी साफ हो पाएगा जब जांच हो पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *