देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आई है जहां केन्द्र सरकार राज्य सरकार स्तर से आम जनमानस को न्यूनतम दर पर औषधि उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है, जहां पर न्यूनतम दर पर जैनेरिक औषधियां उपलब्ध रहती हैं।
वर्तमान में राज्य अंतर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में जन औषधि केन्द्र भी खोले गये गये हैं, जहां से जेनरिक औषधिया न्यूनतम दर पर क्रय की जा सकती है। विभाग स्तर से चिकित्सालयों में उपचार कराने आये मरीजों को जैनरिक औषधियों प्रिसक्राईब्ड किये जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया गया है।
संज्ञान में आ रहा है कि चिकित्सालय स्तर पर चिकित्सकों द्वारा मरीज को जैनरिक औषधियां प्रिसक्राईब्ड नहीं की जा रही है, जो कि समय-समय पर केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का उल्लंघन हैं।
आपको इस बारे में निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने
जनपदान्तर्गत/चिकित्सालयान्तर्गत चिकित्सकों को निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करेंगे कि चिकित्सालय में उपचार कराने आये मरीजों को अनिवार्य रूप से जैनरिक औषधियां ही प्रिसक्राईब्ड की जाये तथा भविष्य में यदि यह पाया जाता है कि किसी चिकित्सक द्वारा जैनरिक औषधि के स्थान पर ब्राण्डेड औषधियां प्रिसक्राईब्ड की जा रही है तो इस सम्बन्ध में उनके विरूद्ध उच्च स्तर से की जाने वाली कार्यवाही के लिये वह स्वंय जिम्मेदार होंगे।