देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी बेला नजदीक आते ही राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को रोजगार देने के लिए बंपर भर्तियां निकाली जाने लगी है। राज्य सरकार ने रोज़गार पर ध्यान दिया है।
इस कड़ी में उत्तराखंड सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट अटल उत्कृष्ट स्कूलों को 870 शिक्षक मिल गए हैं। राज्य में कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।
दरअसल 2 दिन चली काउंसलिंग के बाद अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक एसपी खाली ने शिक्षकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। शिक्षकों के 870 रिक्त पदों में 352 पद प्रवक्ता कैडर के हैं।
दरअसल कोरोना प्रकोप के चलते सभी भर्तीयां भी बंद थी। लेकिन अब बम्पर पदों पर भर्ती की जा रही है। 12 और 13 अगस्त को देहरादून के राजीव नवोदय स्कूल में मेरिट में आए शिक्षकों की काउंसलिंग की गई थी। शिक्षकों की काउंसिलिंग के मुताबिक विभाग ने आज पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है।
अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक खाली ने विभिन्न विषयों के शिक्षकों को तैनाती के आदेश जारी किया। शिक्षा निदेशक खाली ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में एलटी कैडर के शिक्षकों की सूची भी तैयार कर दी गई है। सभी शिक्षकों को नई तैनाती पर ज्वाइन करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।