देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं भुस्खलन के चलते आवाजाही बाधित हो रही है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है.
वहीं देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में कुमाऊं सहित गढ़वाल के जनपदों में गरज के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज विशेषकर कुमाऊं सहित गढ़वाल के चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पौड़ी जनपद के अनेक स्थानों में गरज चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.