ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. देहरादून के अलावा पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. वहीं राज्य में गुरुवार को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया जा चुका है. भारी बारिश के चलते मसूरी और टिहरी का रास्ता भी प्रभावित हुआ.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग केंद्र ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही प्रदेश के शेष जनपदों में भी आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे बारिश की संभावना को देखते हुए एसडीआरएफ भी अलर्ट पर है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज विशेषकर उत्तरकाशी, देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, और टिहरी, जनपद के अनेक स्थानों में गर्जन चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.