ब्यूरो रिपोर्ट उत्तरकाशी: उत्तरकाशी से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जहां अब युवाओं का सपना साकार होगा। युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसी पहल का सपना साकार होगा। क्योंकि इस सपने को साकार करने के लिए पहल शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि बैडमिंटन खेल में अपना कैरियर बनाने वाले जनपद के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तरकाशी मनेरा स्टेडियम परिसर में नए मॉडल का इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का कार्य अंतिम चरण में है।
दरअसल जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को अगले तीन सप्ताह के भीतर बैडमिंटन कोर्ट के वुडन फ्लोर का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि वुडन कोर्ट बनने से हमारे प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रेक्टिस कर सकेंगे।