ख़बर उत्तराखंड

विहिप ने लव जिहाद और बढ़ते धर्मांतरण पर जताई चिंता

नई टिहरी। विश्व हिन्दू परिषद की जिला बैठक में पहाड़ों में सामुदायिक जनसंख्या संतुलन बिगड़ने, धर्मांतरण, जमीनों पर बाहरी लोगों के कब्जे को लेकर चिंता व्यक्त की गई। विहिप ने आपराधिक प्रवृति के बाहरी लोगों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग उठाई। रविवार को चंबा के होटल में विहिप की बैठक में संगठन जिला मंत्री यशपाल सिंह ने कहा कि पहाड़ों में एक विशेष समुदाय राज्य के बाहर से लोगों को लाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। कहा ऐसे लोगों को रोकने के लिए स्थानीय जनता को जागरूक होना पड़ेगा। संगठन जिलाध्यक्ष सुरम तोपवाल ने कहा कि टिहरी के जाखणीधार ब्लॉक में एक विशेष समुदाय के लोगों द्वारा बाहरी लोगों को जमीन दान कर बसाया जा रहा। वह बाहरी लोग क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हैं।

टिहरी बांध के निकट कोटी कॉलोनी के खांडखाला में भूमि पर अवैध कब्जा कर जबरन एक धार्मिक स्थल बनाया गया है, जो टिहरी बांध की सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने शासन-प्रशासन से बाहरी लोगों तथा उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए ग्रामीण स्तर पर विस्तार करने को लेकर भी चर्चा की गई। मौके पर दिनेश भण्डारी, जय सिंह सजवाण, विनय तिवाड़ी, सागर कोठारी, रोहित कोठारी, अतर सिंह, देवी प्रसाद रतूड़ी, दिवान सिंह कुंवर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *