देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का विगत दिनों स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यमुना कॉलोनी स्थित उनके आवास पर पहुंचकर स्वास्थ्य का हाल जाना एवं कुशल क्षेम पूछी।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य का हाल पूछे जाने पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने अवगत किया कि विगत कुछ दिनों से उनके गले में दर्द की शिकायत थी जिसके चलते मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों द्वारा गले की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया गया है।
साथ ही कुछ समय आराम करने की सलाह दी गई है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी कैबिनेट मंत्री को अपना विशेष ख्याल रखने की बात कही एवं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।