रुद्रपुर : उत्तराखंड में एसएसपी ने ट्रांसफर किए हैं। आपको बता दें कि उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह कुमार ने 27 पुरुष कांस्टेबल और 4 महिला कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर कर दिया है।
अनिल कुमार किच्छा से काशीपुर, कुलदीप सिंह रावत को किच्छा से कुंडा स्थानांतरित किया है।
टोनेश त्यागी को थाना सितारगंज से थाना कुण्डा, राधा गोस्वामी को थाना कुण्डा से थाना आईटीआई स्थानांतरित किया है।
वीर सिंह को दिनेशपुर से आईटीआई, शंकर बिष्ट को खटीमा से किच्छा स्थानांतरित किया है।
तरुण पांडे को गदरपुर से कार्यालय क्षेत्राधिकारी सितारगंज स्थानांतरित किया है।
समीर चौहान रुद्रपुर से बाजपुर भूपेन्द्र सिंह को ट्रांजिट कैम्प से चौकी मण्डी, थाना कुण्डा, विजय पाल सिंह पुलिस लाईन से नानकमता संशोधित कर बाजपुर स्थानांतरित किया गया है।
देवेन्द्र बजेठा को किच्छा से बन्नाखेड़ा, प्रकाश सिंह थाना सितारगंज से आईटीआई स्थानांतरित किया है।
हरि किशन थाना बाजपुर से काशीपुर, ज्ञानेन्द्र कुमार जसपुर से चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर स्थानांतरित किया है।
महेन्द्र कुमार ट्रांजिट कैम्प से चौकी बरहनी थाना
बाजपुर जगदीश दुग्ताल पंतनगर से बाजपुर, शेखर बुधियाल नानकमत्ता से बाजपुर, चैत सिंह बोनाल थाना जसपुर से आईटी आई, गजेन्द्र सिंह बिष्ट थाना जसपुर से बाजपुर, दीपक कुमार, थाना झनकईया से काशीपुर भेजा गया है।
मुकेश वर्मा को थाना ट्रांजिट कैम्प से झनकईया, गिरीश चन्द्र जोशी थाना काशीपुर से थाना कुण्डा, मुकेश कुमार एडीटीएफ से चौकी कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर, अर्जुन नगन्याल थाना झनकईया थाना सितारगंज, देवेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से थाना
गदरपुर स्थानांतरित किया है।
राजेश गिरि पुलिस लाईन से थाना गदरपुर, त्रिलोक पाण्डे पुलिस लाईन से किच्छा, सुनील चौहान पुलिस लाईन से सितारगंज, भावना मेहता रुद्रपुर से पंतनगर, कल्पना भारती बाजपुर से दिनेशपुर, ललिता कोरंगा को बाजपुर से थाना
गदरपुर भेजा गया है।