डोईवाला: जयपाल रावत बने लेखपाल संघ के अध्यक्ष
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: उत्तराखंड लेखपाल संघ डोईवाला तहशील व ऋषिकेश की कार्यकारिणी का गठन चुनाव अधिकारी राजेश उनियाल व जिला उपाध्यक्ष की देखरेख में कराया गया, जो कि जिलाध्यक्ष संगत सिंह सैनी के संरक्षण में सम्पन्न हुआ। जिसमें समस्त कार्यकरिणी के पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चुना गया।
कार्यकरिणी में डोईवाला तहशील से जयपाल रावत को अध्यक्ष, सुधीर सैनी को सचिव व नरेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही ऋषिकेश तहशील से संजय शर्मा अध्यक्ष, रिजवान अली सचिव, सतीश चंद जोशी कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस दौरान संघ के अध्यक्ष जयपाल रावत ने कहा कि पूरी कार्यकरिणी साथ मिलकर कार्य करेगी। लेखपालों की समस्त समस्याओं को शासन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
जयपाल रावत के अध्यक्ष चुने जाने पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष जताया।
इसके साथ मदन सिंह, व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह, सभासद प्रतिनिधि रहीश अहमद, सभासद अब्दुल कादिर, सभासद मनीष धीमान, ऐडवोकेट महेश लोधी, एडवोकेट आकाश, संजय लोधी आदि ने समस्त कार्यकरिणी को बधाई देने के साथ हर्ष जताया।