ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बनखंडी मंदिर परिसर में खड़ा जर्जर विद्युत पोल अचानक गिरा एक अन्य पोल पर! लगी भीषण आग

ऋषिकेश के प्रतीतनगर में जर्जर विद्धुत पोल दे रहे हादसों को न्योता   

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट:- प्रतितनगर, रायवाला समेत ग्रामीण अंचलों में बिजली के खंभों की जर्जर स्थिति हादसों को न्यौता दे रही है। तहसील ऋषिकेश के प्रतापनगर गांव में बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में अचानक टूटा बिजली का खंभा जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था, नहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। यदि खंभे के समीप कोई होता तो अप्रिय घटना हो सकती थी।

दरअसल मामला मंगलवार का है जब यहां प्रतीतनगर के बनखंडी महादेव मंदिर परिसर में लगा एक विद्युत पोल अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरा। इस दौरान बड़ा हादसा होते होते टल गया। इतना ही नहीं विद्युत पोल के जमीन पर गिरते ही पास ही एक अन्य पोल से आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते पोल पर लगा बाॅक्स और निजी केबिल आॅपरेटरों की तार जलकर राख हो गयी।
गनीमत रही कि इस दौरान स्थानीय लोगों के विद्युत उपकरण नहीं फुके। आग की लपटों को देख स्थानीय लोग दहशत में आ गए। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी। आनन-फानन में क्षेत्र की विद्युत सप्लाई को बंद किया गया।
मौके पर पहुंचे अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार ने स्थिति का जायज़ा लिया। लेकिन जब स्थानीय लोगों ने जर्जर विद्युत पोल बदलने की बात कही तो उनका कहना था कि फिलहाल पोल नहीं है। सबसे बड़ा सवाल यह था कि आखिरकार बंद हो चुकी विद्युत सप्लाई को कैसे सुचारू किया गया जाए। फिर क्या था गांव के किसी व्यक्ति के ट्रैक्टर को बुलवाया गया और उसी जर्जर पोल को फिर से खड़ा कर दिया गया।
अब इस जर्जर पोल को रस्सियों के सहारे रोका हुआ है ताकि नया पोल लगने तक उक्त क्षेत्र की विधुत आपूर्ती बाधित न हो। वहीं स्थानीय लोगों का यह भी कहना था कि जर्जर पोल के विषय में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका था। लेकिन अधिकारियों ने इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा आज सामने आ गया है। खास बात यह है कि प्रतीतनगर, छिद्दरवाला, हरिपुरकलां ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर ऐसे जर्जर पोल आज भी हादसों को न्योता दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *