ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

दुर्घटना: अनियंत्रित होकर बोल्डर से जा टकराई गर्भवती महिला को ला रही 108 एंबुलेंस! 5 घायल

ब्यूरो रिपोर्ट हल्द्वानी: गर्भवती महिला को ला रही 108 एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त!

अनियंत्रित होकर बोल्डर से जा टकराई 108 एंबुलेंस!

पुलिस ने एंबुलेंस का दरवाजा काटकर चालक को निकाला बाहर! ड्राइवर मामूली रूप से हुआ घायल!

गर्भवती महिला और तीमारदार सुरक्षित!

काठगोदाम- हैड़ाखान मार्ग पर हुआ हादसा!

खबर विस्तार से…

एक ओर जहां उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं हैड़ाखान से गर्भवती महिला को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल हल्‍द्वानी ले जा रही एम्बुलेंस अचानक से ब्रेक फ़ेल होने से अनियंत्रित हो गई।

आपको बता दें कि इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए। चालक की सूझबूझ से सवार पांच लोगों की जान बच गई। हैड़ाखान निवासी एक गर्भवती महिला को दर्द होने के बाद 108 एम्बुलेंस से हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जा रहा था। मंगलवार की सुबह काठगोदाम के समीप अचानक से एम्बुलेंस के ब्रेक फ़ेल हो गए।

दरअसल ऐसे में अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए चालक कमल नयालपहाड़ी की तरफ गाड़ी को साइड करते हुए भीषण टक्कर मार दी। जिससे एक झटके के साथ वाहन रुक गया। इस दौरान एंबुलेंस में मौजूद गर्भवती महिला को झटके के चलते चोट आ गई। जबकि अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं। जबकि चालक सीट व स्टेरिंग के बीच में फंस गया। जिससे उसके पैर में गंभीर चोट आई है।

आपको बता दें कि इस बीच पीछे से आ रही बोलेरो वाहन ने गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया। 108 एंबुलेंस प्रभारी लोकेश जोशी ने बताया कि क्रेन की मदद से आगे की तरफ से पिचक गए एंबुलेंस को तोड़कर पायलट को बाहर निकाला गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *