उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट: उत्तरकाशी जनपद की नगर पालिका परिषद बड़कोट के वार्ड नम्बर सात में एक ब्यक्ति के हरियाली पट्टे पर उगी झाडियाँ दूसरे ब्यक्ति के लिए आफत बन गई है।अब स्थिति यह है कि इन झाड़ियो से एक परिवार पर मुसीबत आ गई है।
दरअसल कुछ साल पहले नगर पालिका परिषद बड़कोट के वार्ड नं सात (शरूखेत) में एक ब्यक्ति ने राजस्व विभाग से हरियाली का पट्टा स्वीकृत करवाया था,स्वीकृत पट्टे के अंदर अब झाड़ी नुमा बृक्ष दूसरे ब्यक्ति के घर तक बड़ी होकर पहुंच गई है।झाड़ियो की कटिंग न होने के कारण अतर सिंह पुत्र महिपत सिंह के आवासीय भवन पर सीधे घर के बरामदे व दरवाजे के अंदर झाड़ियो की शाखायें आ रही है।
झाडियाँ घनी होने की वजह से जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है।अतर सिंह रावत ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन व वन विभाग को उक्त स्थिति से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। रावत का कहना है कि यदि शीघ्र पट्टा स्वामी या स्थानीय प्रशासन उक्त झाड़ियो को नहीं कटवाता है तो अतर सिंह रावत तहसील कार्यालय में धरना देने को मजबूर होंगे।