ब्यूरो रिपोर्ट: सोमवार देर रात 11 आईएएस और 43 पीसीएस अधिकारियों के पंजाब सरकार ने ट्रांसफर किए हैं। आईएएस अधिकारियों में आलोक शेखर को प्रिंसिपल सेक्रेट्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया है। साथ ही उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेट्री मेडिकल शिक्षा एवं अनुसंधान का अतिरिक्त चार्ज सौंपा है। जबकि हुसन लाल को प्रिंसिपल सेक्रेट्री इन्वेस्टमेंट प्रमोशन नियुक्त करते हुए उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेट्री इंडस्ट्री कॉमर्स और प्रिंसिपल सेक्रेट्री इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
अन्य आईएएस अधिकारियों में आदित्य डचलवाल को एडिशनल कमिश्नर नगर निगम लुधियाना, हरप्रीत सिंह को एसडीएम डेरा बाबा नानक और आकाश बंसल को खरड़ का एसडीएम बनाया गया है। सुमेर सिंह गुर्जर को कमिश्नर (दिव्यांग संबंधी मामले) नियुक्त करते हुए सचिव स्वतंत्रता सेनानी विभाग का अतिरिक्त चार्ज, रविंद्र कुमार कौशिक को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त करते हुए कमिश्नर फरीदकोट डिवीजन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
दलजीत सिंह मांगट को सचिव योजना लगाते हुए कमिश्नर फिरोजपुर डिवीजन का अतिरिक्त चार्ज, दिलराज सिंह को सचिव राजस्व एवं पुनर्वास, भूपेंद्र सिंह-2 को डायरेक्टर सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण एवं अल्पसंख्यक मामले, संदीप कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर शहरी विकास लुधियाना नियुक्त करते हुए एडिशनल मुख्य प्रशासक गलाडा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 43 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।