एसओजी व कोतवाली नगर की संयुक्त टीम द्वारा धोखाधड़ी के 2 अभियुक्त शत् प्रतिशत् माल सहित हरिद्वार से गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में चल रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में कोतवाली नगर पर दिनांक 14-08-2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 380/21 धारा 420 भादवि] बनाम् अज्ञात में कल 23-8-2021 को एस0ओ0जी0 टीम को उक्त मुकदमें की घटना के सम्बन्ध में मुखविर द्वारा सूचना दी गयी कि उक्त मुकदमें से सम्बन्धित जिन व्यक्तियों द्वारा घटना की गयी है वह कलियर के रहने वाले है। मुखबिर सूचना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया व तत्काल उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार एस0ओ0जी0 व कोतवाली नगर की संयुक्त टीम बनाकर कलियर हरिद्वार रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी एस0ओ0जी0 मसूरी क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में व एस0ओ0जी0 प्रभारी के नेतृत्व में कल दिनांक 23-08-2021 को मुखविर की सूचना पर समय 22:55 बजे 02 अभियुक्तों को धनौरी चौक, कलियर हरिद्वार से मय शत् प्रतिशत् माल के गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें बाद आवश्यक कार्यवाही आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त:-
1- अखमल पुत्र तालिब हुसैन नि0 मकरपुर मौहल्ला पीरान कलियर] थाना पीरान कलियर हरिद्वार। उम्रः- 32 वर्ष।
2- रियाज अहमद पुत्र फयाज अहमद नि0 मकरपुर मौहल्ला पीरान कलियर] थाना पीरान कलियर हरिद्वार। उम्रः- 51 वर्ष।
*बरामदगीः-*
1- एक पीली धातु का हार (कीमत करीब 01 लाख रूपये)।
*विवरण पूछताछः-*
पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग पीरान कलियर हरिद्वार के रहने वाले हैं। हम दोनों अलग-अलग शहरों में जाकर भोले भाले आदमियों को अपनी बातों में फॅसाकर उन्हें भरोसा दिलाकर कि हम आपके जीवन में हो रही परेशानियों को दूर कर देंगे। तब भोले भाले आदमियों को विश्वास में लेकर उनसे उनके सोने के आभूषण लेकर विपरीत दिशा में कुछ कदम चलने के लिए कहकर व पीछे ना मुड़कर और ना देखने की शर्त बताते हैं जब वह व्यक्ति बताये अनुसार कदम गिनते चलता है तो हम मौके से आभूषणों को लेकर फरार हो जाते हैं।
ऐसे ही हमारे द्वारा 8-10 दिन पूर्व यहॉ देहरादून में आकर पलटन बाजार में हमने एक व्यक्ति को ऐसे ही अपने जाल में फंसाया तथा उससे भी हमने यह हार लेकर कुछ कदम चलने के लिए कहा। जब वह कदम गिनता हुआ चल रहा था तो हम लोग हार लेकर मौके से फरार हो गये। और पीरान कलियर आ गये। अब हम इस हार को बेचने जा रहे थे कि हम पकड़े गये। इस प्रकार की घटना हमने कई प्रदेशों में पहले भी की है।