रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: 1857 की क्रांति के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपना अतुलनीय योगदान देने वाले बैसवारे के अमर शहीद राना बेनी माधव बक्स सिंह की 217 वीं जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन बैसवारे के हृदय स्थली लालगंज में कानपुर रायबरेली मार्ग पर स्थित विशालकाय कांस्य प्रतिमा पर आयोजित हुआ । जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अपने वीर सपूत को पुष्पांजलि करते हुए सरेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि राणा बेनी माधव बक्स सिंह अट्ठारह सौ सत्तावन क्रांति के वीर सपूत है जिन्होंने संपूर्ण बस वाले को अपनी तलवार के दम पर 18 महीनों तक अंग्रेजी शासन से मुक्त रखा श्री सिंह ने कहा बंटवारे की धरती वीर सपूतों की धरती है इसमें राणा बेनी माधव के अलावा राजा राव राम बक्श सिंह ने अपनी तलवार से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।
आज हम सब इन वीर सपूतों को नमन करते हुए यह प्रतिज्ञा लेते हैं कि हम इन वीर सपूतों की कुर्बानी को बेकार नहीं जाने देंगे इस अवसर पर शिक्षक नेता आशीष प्रताप सिंह बैसवारा पीजी कॉलेज के प्राचार्य निरंजन राय किसान नेता रमेश सिंह मानवाधिकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह कांग्रेसी नेता महेश शर्मा राहुल भदोरिया हरीस सिंह सहित तमाम बुध प्रतिष्ठित गणमान्य मौजूद रहे।