नई दिल्ली : आखिरकार इंतज़ार खत्म हो ही गया। केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में आज 43 नेता शपथ लेंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया, पशुपति कुमार पारस, भूपेंद्र यादव, अनुप्रिया पटेल, शोभा करंदलाजे, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट, अनुराग ठाकुर भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे।केंद्रीय कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले पीएम मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की है.
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. पीएम मोदी की कैबिनेट में जो 43 मंत्री शामिल होंगे, उनकी सूची जारी कर दी गई है. मंत्रिमंडल में कुल सात महिलाओं को जगह दी गई है. इसमें अनुप्रिया सिंह पटेल, शोभा करंदलाजे, अन्नपूर्णा देवी, मीनाक्षी लेखी, दर्शना वी जार्दोश, प्रतिमा भौमिक और भारती प्रवीण पवार के नाम शामिल हैं.