ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

सेंचुरी पेपर मिल: संघर्ष समिति के दर्जनों पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ स्थानीय सेचुरी पेपर मिल से निकल रहे जहरीले प्रदूषण को लेकर तराई भावर बचाओ संघर्ष समिति के दर्जनों पदाधिकारियो ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस और जल्द ही ठोस कारवाई कि मांग कि गई।
यहां बिन्दूखत्ता कि तराई भावर बचाओ सघर्ष सिमित के पदाधिकारियों ने पन्तनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौपा इधर समिति द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि लालकुआं स्थित सेंचुरी पेपर मिल अपना जहरीला केमिकल घोड़ानाला में बहा रही है जिसकी वजह से क्षेत्र में जल प्रदूषण बढ़ गया है तथा हैंडपंप में केमिकल निकल रहा है जिसकी वजह से क्षेत्र में जल प्रदूषण बढ़ गया है तथा हैंडपंपों से केमिकल निकल रहा है।
इसके अलावा जानवरों के दूध में भी केमिकल की बू गई है तथा लोगों को कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ रहा है अपना उपचार कराने में इन लोगों को हजारों लाखों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। लेकिन घोड़ा नाला में मिल द्वारा किसी भी तरह का कोई ट्रीटमेंट नहीं किया जा रहा है जिससे वहां रहने वाली लाखों की आबदी गंभीर बीमारी की चपेट में रही है।
वही इन लोगों के उपचार के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल द्वारा नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि संघर्ष समिति यह मांग करती है कि घोड़ा नाला क्षेत्र में लालकुआं सेंचुरी पेपर मिल द्वारा एक अस्पताल शुरू किया जाना चाहिए जिससे यहां की आबादी को उपचार मिल सके इसके अलावा घोड़ा नाला का पाईपीकरण किया जाना चाहिए ताकि यह भूमि में ना जा सके। समिति ने यह भी आरोप लगाया कि सेंचुरी पेपर मिल द्वारा कई दर्जनों हैंडपंप लगाकर भूजल का अनावश्यक दोहन किया जा रहा है।
भूजल दोहन करने से क्षेत्र के लोगो को पानी की समस्या का समाधान नहीं मिल पा रहा है गर्मियों में तो लोगों को पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच आनी पड़ती है उन्होंने मांग की है कि सेंचुरी पेपर मिल को यहां के निवासियों के हर घर से एक व्यक्ति को कंपनी में रोजगार देना चाहिए इसके अलावा यहां के एक पार्क का निर्माण भी किया जाना चाहिए।
कई बार संघर्ष समिति में सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन भी दिया लेकिन सेंचुरी पेपर मिल अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द ही ठोस कारवाई कि मांग है जिसपर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उचित कारवाई का अश्वासन दिया है इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रमेश पलड़िया उपाध्यक्ष उमेद राम, भुवन जोशी, धीरज पांडे, मुन्ना दसोनी, कमलेश दसीला, धीरज रावत ,वीरेंद्र बोरा, लखन मेहता, मनोहर सिंह रोहित आर्य समेत दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *