एक और जहां सड़क हादसे और दुर्घटनाओं के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर दुखःद भरी ख़बर सामने आ ई है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया।सांगला छितकुल रोड पर भूस्खलन के बाद चट्टाने चलते टेंपो ट्रैवलर वाहन पर गिर गई। इस हादसे में 9 लोग हताहत हो गए, वहीं चार लोग घायल हो गए हैं।
हालांकि इस घटना के बाद प्रधानमंत्री ने भी हादसे पर दुःख जताया है। साथ ही उन्होंने दो लाख के मुआवजे का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि हादसा आज दोपहर 1:30 बजे रविवार को हुआ। सांगला छितकुल रोड पर बटसेरी के पास चट्टाने गिरी। इसकी चपेट में सांगला की ओर से आ रहे टेंपो ट्रैवलर भी आ गए, जिसमें 11 लोग सवार थे बताया जा रहा है। इनमें से 9 की मौत हो गई।
हादसे पर पीएम ने दुःख जताते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखःद है। इस में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना करता हूं।
इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो ₹200000 के मुआवजे का ऐलान हुआ है। साथ ही घायलों को ₹50000 की सहायता दी जाएगी। आपको बता दें घटना में मारे गए यात्रियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। यह सभी अलग-अलग जगह से है, और एक दूसरे के परिवार के रिश्तेदार नहीं है। 8 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, इस दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।