हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:– आम आदमी पार्टी नेता कर्नल अजय कोटियाल आज हल्द्वानी पहुंचे, यहां उन्होनें युवा संवाद में हिस्सा लिया और जनता के सवालों का जबाब दिया और उत्तराखंड में आप किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी इस पर भी लोगों से विचार विमर्श किया।
अजय कोटियाल ने कहा की आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर तथ्यात्मक रूप से जनता के बीच जाएगी, सिडकुल में रोजगार, स्वास्थ, पानी, बिजली औऱ पलायन जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता के बीच जायेगी, कर्नल अजय कोटियाल ने कहा की उत्तराखंड की समस्याओं को जानने के साथ ही युवाओं के दिमाग मे क्या चल रहा है, युवा वर्ग को किस तरह की समस्याएं है उनको जानकर आप आगे की रणनीति तय करेगी।