ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: रविवार 8 अगस्त को ऋषिकेश कंट्रोल रूम द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत कुनाव गाँव के पास पशु बैराज की तरफ एक व्यक्ति डूब गया है। सूचना प्राप्त होते ही HC लाल सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची तथा रेस्क्यू कार्य आरंभ किया।
उक्त व्यक्ति मनीष रस्तोगी, उम्र- 45 वर्ष, निवासी गली नंबर 1 गुमानीवाला ऋषिकेश कुनाओं बैराज में गंगा तट पर अमावस्या पर्व पर प्रसाद चढ़ाने गया था। जैसे ही वह गंगा किनारे बनी सीढ़ियों से नीचे उतरा उसका अचानक पैर फिसलने से नदी की तेज धारा में ओझल हो गया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर गहन सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कोई पता नही चल पाया। रात्रि में बढ़ते अंधकार के कारण आज सर्चिंग रोकनी पड़ी, कल पुनः सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा।