लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज बिन्दूखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद कालोनी के नेतृत्व में काग्रेसियों ने अगस्त क्रांति पखवाड़ा के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश तथा काग्रेंस कि जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए पदयात्रा निकाली गई यहां पदयात्रा काररोड स्थित प्राइमरी विद्यालय से शुरू कर बिन्दूखत्ता के विभिन्न मार्गो से होते हुए उक्त विद्यालय में समाप्त हुई।
पदयात्रा के अवसर पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें काग्रेंस वाक्ताओ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस सभी के हित के लिए काम करती रही है और करती रहेगी कांग्रेस पार्टी एक आम जनता की पार्टी है उन्होंने ने कहा कि जनता विकास तभी संभव है जब आप सभी जनता अपनी पार्टी कांग्रेस का साथ दे आने वाले विधानसभा में कांग्रेस पार्टी प्रदेश मे जीत कर अपना परचम लहरायेगी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार द्वारा पैट्रोल डीज़ल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी की गई है उससे आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ी है, और रोजगार की समस्या भी गंभीर है साथ ही प्रदेश का छोटा व्यापारी भी त्रस्त है वहीं भाजपा सरकार कहती हैं कि हमारे राज्य में महंगाई की कोई समस्या ही नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा को जनता से कोई सरोकार नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है तथा आने वाले चुनाव में कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी और महंगाई जैसे समस्याओ से लोगों को निजात दिलाएगी।