देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: आम आदमी पार्टी के आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने राज्य सरकार को आड़़े हाथों लिया। आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा कि आप 70 विधानसभाओं में बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। आपको बता दें कि बीजेपी के एक प्रवक्ता ने चैनल में कहा था कि उत्तराखंड की जनता भिखारी है जिसे लेकर आप बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।
साथ ही आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा कि बीजेपी के प्रवक्ता को उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिए। हालंकि इस दौरान आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कांग्रेस को भी कोसा। उनहोंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड को लूटा खसूटा है।