ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

गंगोत्री हाईवे: भरभराकर गिरी लाखों की सुरक्षा दीवार! यातायात अवरुद्ध

ब्यूरो रिपोर्ट चिन्यालीसौड़: एक हो जहां उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते मौसम पल-पल बदल रहा है। वहीं दूसरी ओर देवभूमि उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। उत्तराखंड में गंगोत्री हाईव पर आल वेदर निर्माण कार्य की पोल बारिश ने खोल कर रख दी है। चिन्यालीसौड़ बाईपास मोटर मार्ग धनपुर के समीप लगभग 30 मीटर दीवार ढह जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया।

आपको बता दें कि भरभरा कर लाखों की सुरक्षा दीवार गिर गई है, जिसके कारण यातायात भी अवरुद्ध हो गया है. इतना ही नहीं वहां के काश्तकारों का आवाजाही रास्ते खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं वही काश्तकारों ने नुकसान होने पर मोटर मार्ग में आए मलबे को हटाने से रोक दिया है। आपको बता दें कि गंगोत्री हाईवे बाईपास मार्ग पर भरभरा कर गिरी सुरक्षा दीवार के कारण मलबे को हटाने नहीं दिया गया, जिसके कारण बाईपास मार्ग 4 घंटे तक अवरूद्ध रहा।

बताते चलें कि वैकल्पिक मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में जगह-जगह जाम लग गया। प्रभावित काश्तकारों ने कहा कि जब तक हमें वैकल्पिक मार्ग और खेतों में हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक इस मार्ग मेें आए मलबे को नहीं हटाने दिया जाएगा। वहीं इस मामले की जानकारी BRO को दी गई।

मौके पर पहुंचे बीआरओ के कमांडर विनोद कुमार श्रीवास्तव ओसी लक्ष्मी नारायण  जे ई अमित चौधरी प्रवीण सैनी थानाध्यक्ष गजेंद्र बहुगुणा  राजस्व उपनिरीक्षक विकी आदि ने काश्तकारों को समझाया।

आपको बता दें कि कमांडर श्रीवास्तव ने प्रभावितों को आश्वस्त किया है कि, प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले आपका वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा। कहा कि खेतों की सुरक्षा के लिए शीघ्र दीवार का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। साथ ही जो भी नुकसान हुआ उसकी भरपाई के लिए वह कार्रवाई करेंगे।

बीआरओ अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि इस कार्य में लगी निर्माणाधीन कंपनी के भुगतान को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है। बीआरओ अधिकारियों द्वारा मिले आश्वासन के बाद काश्तकारों ने सड़क पर आए मलवे को हटाने का के लिए तैयार हुए। इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर सिंह रांगड़ गंभीर सिंह पवार चंदन सिंह वीरपाल बचन सिंह विनोद मनीष सुंदर सिंह आदि काश्तकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *