मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ मसूरी का वार्षिक चुनाव कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए चुनाव अधिकारी सहायक अभियंता टीएस रावत की देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें प्रमोद कटियार अध्यक्ष व महावीर नौटियाल महासचिव बनाये गये।
उत्तराख्ंाड जल संस्थान कर्मचारी संघ मसूरी का वार्षिक चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव से पहले कर्मचारी संघ की बैठक की गई जिसमें वर्ष भर की गतिविधियों पर चर्चा की गई व आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद चुनाव अधिकारी सहायक अभियंता टीएस रावत की देखरेख निर्विरोध संपन्न हो गया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन किया गया। कर्मचारी संघ के चुनाव में नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें संरक्षक हरेंद्र रौथाण, अध्यक्ष प्रमोद कटियार, उपाध्यक्ष, धनपाल पंवार, महासचिव महावीर नौटियाल, उपसचिव हिमांशु पंत, संगठन मंत्री लाल बहादुर, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता रावत निर्विरोध रूप से चुने गए।