रिपोर्ट-दीपक जोशी: पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाये रखने एवं पर्यटक स्थलों की स्वच्छता बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे। ऑपरेशन मर्यादा के तहत अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा इस हेतु समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी बागेश्वर/कपकोट के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाते हुए धार्मिक स्थलों एवं पर्यटक स्थलों के आस-पास हुड़दंग करने, गंदगी करने व मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को प्रभावित करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
जनपद पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत 18-07-2021 से अब तक 35 व्यक्तियों के विरूद्ध कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत, 14 व्यक्तियों के विरूद्ध 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत तथा 01 व्यक्ति के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।
जनपद पुलिस द्वारा आप सभी से अनुरोध है कि पर्यटक स्थलों एवं धार्मिक स्थलों में आने पर प्रकृति एवं संस्कृति का सुखद और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करें ना कि मादक पदार्थों का सेवन या गंदगी कर इन स्थानों की मर्यादा भंग करें। ऐसा करते हुए किसी भी व्यक्ति के मिलने जनपद पुलिस द्वारा उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही आमजनमानस से अपील की जाती है कि धार्मिक स्थलों एवं पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग व मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के सम्बन्ध में सूचना नजदीकी थाने को दें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। “ऑपरेशन मर्यादा अभियान आगे भी जारी रहेगा।”