लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआ तहसील चौराहे पर वंदे मातरम संगठन के बैनर तले दर्जनों युवाओं ने उत्तराखंड में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना दिया। यहां वदे मातरम संगठन के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भू-कानून लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन दिया।
इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान भू-कानून के चलते राज्य के मूल निवासी यहां के प्राकृतिक संसाधनों से भी दूर हो गए हैं। भू-माफिया ने यहां के जंगल, कृषि और नजूल भूमि पर कब्जा कर लिया है इसे तत्काल रोके जाने की जरूरत है
उन्होंने कहा कि राज्य में अनुच्छेद-371 लागू करना आवश्यक हो गया है ताकि दूसरे राज्यों के लोगों द्वारा की जा रही जमीनों की खरीद फरोख्त पर रोक लग जाए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भू-कानून आने से जहां एक ओर प्रदेश की जनता को फायदा होगा वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में पर्यटन के द्वार खुलेंगे, जिससे रोजगार भी बड़े पैमाने पर उपलब्ध हो सकेगा
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड में जो भी योजना बने वह स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर बने हमारी जमीनों पर पहला हक हमारे राज्य के लोगों का होना चाहिए है।
उन्होंने ने कहा कि हम सभी युवाओं को आज उत्तराखंड को बचाने को लेकर एकजुट होना है उन्होंने मांग है कि उत्तराखंड में आर्टिकल 371 मूल निवास 1950 और इनर लाइन परमिट सिस्टम लागू हो जिससे उत्तराखंड सुरक्षित रहे उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में रोजगार को लेकर ध्यान नहीं दे रही पहाड़ी राज्य के लिए सरकार के पास कोई नीति नहीं है उत्तराखंड में सशक्त भू कानन बने।
उन्होंने कहा उद्योगों में स्थानीय निवासियों का पहला हक होना चाहिए उत्तराखंड में कोई भी उद्योग अगर लगता है तो उस पर यहां के लोगों का ही मालिकाना हक है। उन्होंने कहा कि भू कानून के साथ साथ ही हमारी अन्य मांगों पर सरकार को विचार करना चाहिए अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो हम आने वाले समय मैं व्यापक स्तर पर इसका विरोध करेंगे।