लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं ईद के त्यौहार को लेकर प्रशासन ने कोतवाली में क्षेत्र के सभी धर्म के लोगों के साथ बैठक की जिसमें बकरीद को शांन्ति और सौंहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई।
बता दें कि बकरा ईद के त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी कि बैठक संपन्न हुई। जिसमें कुर्बानी एवं अन्य मामलों को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में उप जिला अधिकारी मनीष कुमार ने स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन को बकरा ईद के दिन सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद तथा अतिरीक्त पानी व्यवस्था व कीटनाशक दवाई के छिड़काव करने के निर्देश दिये।
उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी के मद्देनजर सावधानी बरतने की बात कही तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने एवं भीड़ भाड़ न करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि कुर्बानी खुले में नही की जायेगी तथा कुर्बानी के वक्त निमयों का पुरा ध्यान एंव मास्क अवश्य लगाएं साथ ही आदेशों का पालन करते हुए मजीद में नमाज अदा करे।
उन्होंने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है सभी लोगों से उन्होंने सावधानी बरतने एवं सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर क्षेत्र अधिकारी प्रमोद कुमार शाह ,कोतवाल संजय कुमार,अधिशासी अधिकारी राजू नाबियाल ,चेयरमैन लाल चन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा नेता इस्ताकर अहमद, निसार अहमद सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।