पॉबो ब्लॉक श्रीनगर विधानसभा – रिपोर्ट भगवान सिंह:उत्तराखंड के लिए दुखःद ख़बर सामने आ रही है, जी हां जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है।
दरअसल ग्राम सालाना, पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत, 16- गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह के शहीद होने की दुःखद खबर आई है। देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुये अपने प्राण न्योछावर करने वाले पौड़ी गढ़वाल के लाल की शहादत को शत-शत नमन