घोषित हुआ फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम! प्रदेश में पहली बार हुआ कुछ खास..लिस्ट जारी
उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है, जी हां फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। जिसकी सूूची जारी कर दी गई है। पदनाम वन कांस्टेबल पोस्ट कोड-102 शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 27 जुलाई से 29 जुलाई, 2021 तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर, देहरादून में तथा 3 और 4 अगस्त, 2021 को अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, गौलापार, हल्द्वानी जिला- नैनीताल में समपन्न हुई।
आपको बता दें कि कुल 2335 अभ्यर्थियों में से 2019 अभ्यर्थि इस परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें से केवल 112 अभ्यर्थियों को शारीरिक माप और दौड़ में (पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4 घंटे में 25 किमी और महिला उम्मीदवारों के लिए 4 घंटे में 14 किमी) अनर्ह घोषित किया गया। इस परीक्षा में कुल 1907 अभ्यर्थी क्वालिफाई (अई) घोषित किया गया है।
हालांकि प्रतिभाग करने वाले सभी अभ्यर्थियों का इवेंटवाइज मूल्यांकन आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित किया गया है। प्रदेश में इस शारीरिक दक्षता परीक्षण में पहली बार रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक के आधार पर माप और दौड़ के लिए डिजिटल मशीनों का संचालन किया गया, जिसमें दौड़ के समय की गणना माइकों सेकेण्ड तक की गई है।
आपको बता दें कि इस तकनीक से गणना करते समय किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहती है। जिसे सभी अभ्यर्थियों ने सराहा और पसंद किया है। यह तकनीक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी उपयोग की जा रही है। वहीं संबंधित परीक्षा का अंतिम रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा।