ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद ने आयुष कोठारी को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित

डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट: विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मिस्सरवाला डोईवाला निवासी आयुष कोठारी को उल्लेखनीय कार्यों के लिए वीर बालक के रूप में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधान सभा कक्ष देहरादून में डोईवाला निवासी हरीश कोठारी के पुत्र आयुष कोठारी को उसके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र,”स्मृति चिन्ह व गंगाजली देकर सम्मानित करते हुए उसका उत्साह बढ़ाया।
वहीं उनके पिता हरीश कोठारी को शाल उढाकर सम्मानित किया। मालूम हो कि 24 जून 2019 को ग्राम धनोरा थाना शहजाद नगर रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी लईक अहमद का 3 वर्षीय पुत्र समद तेलीवाला डोईवाला में अपने पिता के साथ रिश्तेदारी में आया था। यह बच्चा भूलवश भटककर तेलीवाला से 8 किलोमीटर दूर मिस्सरवाला पहुंच चुका था।
आयुष कोठारी ने अपने भाई सूरज कोठारी के साथ अपनी सूझबूझ वह बुद्धिमता से छोटे बालक समद को पुलिस के सुपुर्द करने के साथ पुलिस की मदद से खोजबीन के बाद उनके पिता को सौंप दिया था। आयुष कोठारी खेल के साथ होनहार बालक के रूप में अपनी उपयोगिता सार्थक कर चुका है। उसका नाम 2019-20 में राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भी भेजा गया था।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को आयुष कोठारी के साथ उनके पिता हरीश कोठारी को भी देहरादून विधानसभा कक्ष में सम्मानित किया।इस दौरान विधायक हरभजन सिंह चीमा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *