सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं। अपने दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुँचे पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन हासिल किया है।
आपको बता दें दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक बातचीत हुई जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई चर्चा के दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने जहां, प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात में राज्य में चल कहे चारधाम, केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन जैसे प्रोजेक्टोें के लिए आभार जताया है।
वहीं, कोरोना जंग में केन्द्र सरकार के सहयोग के लिए भी शुक्रिया कहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने युवा मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएँ देते हुए केन्द्र की तरह से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
वहीं कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। उत्तराखंड के धनौल्टी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं।
वहीं राज्य सरकार ने नैनीताल और देहरादून में होटलों को पचास प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किये जाने का निर्देश जारी किया है। राज्य में पर्यटकों के बड़ी संख्या पहुंचने के बाद यह निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटे जा रहे हैं।
राज्य सरकार कोविड दिशा-निर्देश लागू करने के हर संभव प्रयास कर रही है। देश के मैदानी भागों में तेज़ गर्मी और लू तथा कोरोना की दूसरी लहर में कमी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं।