देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गणेश गोदियाल कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नियुक्त किए गए हैं। आपको बता दें शाम तक इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। वर्तमान अध्यक्ष प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी के लिए चुना गया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के हाथ चुनाव अभियान की कमान सौंपी गई है। गणेश गोदियाल एनडी तिवारी सरकार ने जीएमवीएन और विजय बहुगुणा सरकार ने बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष रहे।
आपको बता दें नेता प्रतिपक्ष का पद काफी समय से रिक्त चल रहा था जिस पद को भर दिया गया है। आपको बता दें कांग्रेस कि प्रदेश अध्यक्ष रहे प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी गई है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सांय तक आधिकारिक घोषणा की जाएगी।