हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट: हरिद्वार महाकुंभ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने पहली गिरफ्तारी की है । गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष है जो हरियाणा का रहने वाला है । वही इस मामले में अभी कई और लोगो के गिरफ्तार होने की आशंका जताई जा रही है।
गौरतलब है कि कुंभ मेले के दौरान हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए प्राइवेट कंपनी मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज को ठेका दिया था । मैक्स कॉर्पोरेट कंपनी ने खुद जांच ना करके हरियाणा की नालवा लैब और दिल्ली की लालचंदानी लैब को हायर कर लिया । इन दोनों लैब्स ने लगभग एक लाख से अधिक कोरोना की फर्जी जांच दिखा दी और लाखों लोगों की जाँच के फर्जी डेटा बनाकर बिल बना डाले।
इस मामले में हरिद्वार सीएमओ की तरफ से हरिद्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है । दो जाँच इस घोटाले की जा रही है । एक जाँच हरिद्वार सीडीओ की अध्यक्षता में तो एक एसआईटी की टीम द्वारा। हालांकि दोनों जांचे अभी पूरी नही हुई है लेकिन एसआईटी ने इसमे पहली गिरफ्तारी कर ली है । आगे अभी और भी कई गिरफ्तारी इसमे हो सकती है।