देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री।खटीमा विधायक है पुष्कर धामी” उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन बनने जा रहा है इस पर आज भाजपा विधायक दल की बैठक में तस्वीर साफ गयी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी का नाम तय हुआ है। बता दें कि सूबे के नए सीएम व 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी के रूप मेंहोंगे बस अब राजतिलक होना बाकी है।