रुद्रपुर से संदीप पांडेय की रिपोर्ट। उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी शपथ लेंगे। ऊधमसिंह नगर के हिस्से पहली बार मुख्यमंत्री की सीट आई है।
श्री धामी खटीमा से विधायक हैं। वे दूसरी बार विधायक बने थे, लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली। वह पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के निजी सचिव रहे। छात्र राजनीति से उन्होंने सियासत में कदम रखा। वह भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे। युवाओं में उनकी खासी पकड़ है।
अब यह तय हो गया है कि आगामी विधान सभा चुनाव श्री धामी के नेतृत्व में होगा। यदि भाजपा फिर से सत्त्ता में लौटती है तो उत्तराखंड को एक नए सशक्त भाजपा नेता के रूप में उभर कर आए थे। वह पूर्व सैनिक के परिवार से हैं और मूल रूप से पिथौरागढ़ के मूल निवासी हैं।