ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

बड़ी ख़बर: जल्द अस्तित्व में आएगा उत्तराखंड का एक और मेडिकल कॉलेज! आदेश जारी

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड में जल्द अस्तित्व में आएगा उत्तराखंड का एक और मेडिकल कॉलेज

उत्तराखण्ड राज्य में संचालित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एम0बी0बी0एस0/बी०डी०एस० इन्टर्नशिप करने वाले छात्रों को इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या -581/XXVIII(5)/2021-11 (सामान्य) /2021 9 अगस्त, 2021 में आंशिक रूप से संशोधन करते हुए तत्काल प्रभाव से इन्टर्नशिप स्टाइपेन्ड की धनराशि ₹15,120/- के स्थान पर ₹ 17,000/- (रूपये सत्रह
हजार मात्र) प्रतिमाह अनुमन्य किये जाने की मा० राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

2-इस सम्बन्ध में होने वाले व्यय वित्तीय वर्ष 2021-22 के अनुदान संख्या-12 के आयोजनागत पक्ष के लेखाशीर्षक-2210-चिकित्सा तथा लोक स्वास्थ्य- 05- चिकित्सा शिक्षा, प्रशिक्षण तथा अनुसंधान- 105-पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के अन्तर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेजों के मानक मद संख्या-45-छात्रवृत्ति तथा छात्रवेतन के नामें डाला जायेगा।

3-यह आदेश वित्त विभाग की अशासकीय संख्या-53(म०)/XXVII(3)/2021 दिनांक
19 अगस्त, 2021 में प्राप्त उनकी सहमति से जारी किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *