बड़ी ख़बर: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जारी की संशोधित विज्ञप्ति
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। दरअसल उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निर्धारित प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।
पिछले दिनों उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा भर्तियों के लिए विज्ञापन निकाला था लेकिन, बेरोज़गारो द्वारा आरक्षण को लेकर आपत्ति जताई गई। जिसके बाद आज आयोग ने संशोधत विज्ञापन जारी कर दिया है।
इसके तहत विज्ञापन संख्या: 22 / उ०अ०से००० / 2019 18 दिसम्बर 2019 द्वारा वन विभाग के अन्तर्गत वन दरोगा (पद कोड-679/724/22/2019) के 316 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमें रिक्त पदों के ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण का विवरण जारी किया गया है।
आपको बता दें कि 5 फरवरी 2021 द्वारा निदेशक, लेखा परीक्षा (ऑडिट), उत्तराखण्ड के अन्तर्गत लेखा परीक्षक (पद कोड-262/436/30/2021) के 53 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें रिक्त पदों के ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण का संसोधित विवरण जारी किया गया है।
वहीं जिलाधिकारी चम्पावत कार्यालय के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक (पद कोड- 154/220/25/2020) के 06 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है, जिसमें रिक्त पदों के ऊर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षण का संसोधित विवरण जारी किया गया है।