एक और जहां उत्तराखंड में सड़क हादसे और दुर्घटनाओं की खबरें सामने आ रही है। वहीं उत्तराखंड में एक बस सड़क हादसे की शिकार हो गई। एक बस अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश हरिद्वार नेशनल हाईवे पर तिलक रोड के समीप मुजफ्फरनगर डिपो की एक बस दिल्ली से आ रही थी, जोकि अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हालांकि डिवाइडर पर चढ़ते ही बस वहीं रुक गई। जिसके कारण बस में बैठे सभी यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। डिवाइडर पर चढ़ी बस जाम होने से सभी यात्री सुरक्षित हैं।
आपको बता दें कि डिवाइडर पर बस जाम होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया है। उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस जोकि मुजफ्फरनगर डिपो के अंतर्गत संचालित होती है। आज शुक्रवार की अहले सुबह दिल्ली से लौट रही थी। इस दौरान रोडवेज बस तिलक मार्ग पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के समीप अचानक डिवाइडर पर चढ़ गई। इस हादसे मेें बस का बाहरी हिस्सा डिवाइडर पर चढ़ने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
गनीमत रही कि हादसे के समय बस में सवारी कम थी। डिवाइडर पर बस चढ़ने के बाद वहीं जाम हो गई। सड़क हादसे में बस का एक हिस्सा भी टूट गया। सड़क हादसे के दौरान सड़क पर कोई ट्राफिक भी नहीं था और कोई पैदल भी नहीं चल रहा था, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। इस हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि बस में चालक परिचालक सहित 5 लोग सवार थे। जोकि सभी सुरक्षित हैं।