हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट : भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंच चुके हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नड्डा का ज़ोरदार स्वागत किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत के लिए हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही।
वहीं इससे पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह के अलावा तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।
सबसे पहले जेपी नड्डा हरिद्वार पहुंचकर जहां संतों का आशीर्वाद लेने वही रायवाला में सैनिकों का सम्मान करेंगे। 20 और 21 अगस्त इन दो दिनों में जेपी नड्डा उत्तराखंड के मंत्रियों, विधायक और सांसदों के साथ ही पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
इन दो दिनों में जेपी नड्डा की 8 बैठकें प्रस्तावित हैं। इनमें अधिकतर बैठक हरिद्वार के होटल गॉडविन में होनी है, जिनको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की उत्तरी हरिद्वार स्थित निजी होटल में जेपी नड्डा दो दिन रुकेंगे। 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह दो दिवसीय दौरा है।